NGV PRAKASH NEWS
महंगे मोबाइल के शौक ने ले ली विवाहिता की जान
बस्ती.
कलवारी थाना क्षेत्र के रोहीपुर उर्फ मछली गांव में 23 जुलाई की भोर में महंगे मोबाइल के शौक ने एक विवाहिता की जान ले ली |
घर वालों के मुताबिक 22 जुलाई की रात में विवाहित शीला देवी ने अपने पति पप्पू से 35 हजार के मोबाइल की मांग की और पति द्वारा तुरंत असमर्थता व्यक्त करने पर पत्नी द्वारा बगल के कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी |
मृतक के पति पप्पू के अनुसार वह दोनों अपने दोनों बच्चों के साथ सोए हुए थे | पत्नी शीला द्वारा महंगी मोबाइल की मांग की जा रही थी उसे पर पप्पू द्वारा कहा गया कि मेरी मोबाइल ले लो और उसके बाद मैं तुम्हें मोबाइल दिलवा दूंगा उसके बाद वह सो गया |
सुबह जब आ जाएगा तो पत्नी को न पाकर बाहर आए तो देखिए बगल के कमरे में पत्नी द्वारा छठ के कुंड में दुपट्टे के सहारे लटक रही थी |
घर वालों द्वारा आनन फान न में उसे उतार कर सीएससी बहादुरपुर कलवारी ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया |
विवाहिता के ससुराल वालों ने वालों को सूचना दिया और कहा कि सुबह वह अचानक झाड़ू लगाते समय गिरकर बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई |
घरवालों द्वारा लाश के दाह संस्कार के लिए ले जाया गया तभी किसी की नजर उसके गले पर पड़े निशान पर पड़ी और उसने पुलिस को सूचना दे दी |
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि देखने पर तो फंदे पर लटकाने के कारण ही बहुत लग रही है लेकिन सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा |
यहां बताते चलें कि मृतक शीला और पप्पू का प्रेम पढ़ाई के दौरान ही हो गया था और 2016 में उन दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया |
इस बीच उनके दो बच्चे भी हुये जिसमें 8 वर्षीय ऋषभ तथा 4 वर्षीय रितिक है |
समाचार व विज्ञापन के लिए कॉल या व्हाट्सएप करें….
9721701175