
जी.पी.दुबे
97210 711 75
1करोड़ 15 लाख का मादक पदार्थ सहित दो तस्करों को पुलिस पकड़ा
देवरिया.
देवरिया पुलिस नें चेकिंग के दौरान दो तस्करों के पास से 1करोड़ 15 लाख का मादक पदार्थ बरामद किया |
घटना के बारे में बताते हुए थाना प्रभारी भलुवनी नहीं बताया कि
भलुवंनी पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के करमटार चौराहे पर चेकिंग के दौरान शक होने पर जब दो लोगों को रोका गया तो वह भागने की कोशिश करने लगे |
पुलिस ने उनको पकड़ कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 6.4 किलोग्राम चरस तथा 440 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 1 करोड़ 15 लाख के लगभग है |
उन्होंने बताया कि तस्करों द्वारा लग्जरी गाड़ी का प्रयोग किया जा रहा था जिससे कोई उसे ना रोके |
उन्होंने बताया कि अभियुक्त बिहार से मादक पदार्थ लेकर देवरिया आ रहे थे |




