
जी.पी.दुबे
97210 711 75
महिला से लूट करने वाले तीन अंतर जनपदीय चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बस्ती 22 अगस्त 24.
16 अगस्त को पैकोलिया थाना क्षेत्र के साँवडीह रोड पर एक महिला के साथ लूट की गई थी जिसके संबंध में पंजीकृत मुकदमा के संदर्भ में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई थी |
इसके संदर्भ में थाना प्रभारी पैकोलिया संजू यादव, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक जनार्दन प्रसाद तथा सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक शशिकांत की संयुक्त टीम तथा पुलिस टीम ने मिलकर लूट में शामिल तीन अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया |
घटना का अनावरण करते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के साथ बताया कि अभियुक्त गौतम सिंह पुत्र राजेश्वरी सिंह निवासी तांबेपुर थाना छपिया जिला गोंडा, अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र दिलीप श्रीवास्तव 28 वर्ष निवासी पोखरनी थाना नगर जनपद बस्ती तथा हर्ष श्रीवास्तव पुत्र रमेश श्रीवास्तव 19 वर्ष निवासी बेलवरिया अजगवा जंगल थाना गौर जनपद बस्ती को लूट के समान सहित ग्राम स्वरूपपुर की दुर्गा मंदिर के समीप से 22 अगस्त को दोपहर बाद 3:00 बजे गिरफ्तार किया गया |
अभियुक्तों के पास एक काले रंग की एचएफ डीलक्स, एक पिस्टल 32 बर व एक जिंदा कारतूस,लूट का दो सोने कान का झाला, लूट का ₹700 तथा ₹700 जामा तलाशी के दौरान, एक पीड़िता का आधार कार्ड तथा अभिक्तों का दो एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुआ |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त गौतम सिंह के ऊपर छपिया थाना, गोंडा में आधा दर्जन मुकदमा तथा अभियुक्त अभिषेक श्रीवास्तव के ऊपर थाना खोराडे जिला गोंडा में चार मुकदमा पहले से पंजीकृत है |
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 16 अगस्त को लगभग 3:30 बजे कठौतिया सावडीह रोड पर सुनसान जगह देखकर मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग दम को रास्ते में गिरकर पिस्तौल दिखाकर वह दरार धमका कर महिला के पर्स में रखे रुपए वह दोनों कान में पहने हुए झाला को जबरदस्ती नोच लिए थे | पिस्टल हम लोग साथ में रखते हैं |
अभी तो ने बताया कि आज भी हम लोग खा पीकर किसी ऐसे व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे जिसको लूटा जा सके लेकिन उसमें कामयाब नहीं हुए और पकड़ लिए गए|
बरामद पिस्टल व कारतूस के बारे में गौतम सिंह ने बताया कि यह पिस्तौल व कारतूस हमारे चाचा के लड़के भोलू सिंह पुत्र अनिल सिंह दिए थे | जो 2 साल पहले मर चुके हैं और मुझे यह नहीं पता कि वह कहां से लाए थे |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के ऊपर अग्रिम कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है |



