
जी.पी. दुबे
97210 71175
दुष्कर्मियों को नहीं है योगी शासन का डर
हमीरपुर.
उत्तर प्रदेश में हर रोज बेटियों के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आ रही है |
दुष्कर्मियों को ना तो योगीराज का डर है ना पुलिस प्रशासन का | शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन रेप,गैंगरेप की खबरें ना आती |

ऐसा ही एक मामला सामने आया है,जहां नाबालिग को शराब पिलाकर 3 युवकों ने बारी-बारी से रेप किया |
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता की बहन ने मामले की शिकायत पुलिस से की है |
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है |
बता दें कि पूरा मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां तीन युवक बहाना बनाकर नाबालिग लड़की को सुनसान इलाके में ले गए और उसे वहां जबरदस्ती शराब पिलाई | जब वह शराब के नशे में बदहवास हो गई तो गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया | घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है |

वहीं घटना की शिकायत करते हुए पीड़िता की बहन ने पुलिस को बताया कि 3 युवक जलालपुर-सरसई मार्ग की ओर उसकी बहन को ले गए थे,जहां एक खेत में उसे शराब पिलाई औऱ बारी-बारी से रेप किया |
आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद बहन ने पुलिस को फोन किया तो रात में पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची |

