क्या उत्तर प्रदेश में *BBB* योगी सरकार के हार का कारण बनेगा

जी.पी. दुबे
97210 711 75

ट्रिपल “B” ले लेगा योगी सरकार

क्या योगी सरकार के लिये ट्रिपल बी उपचुनाव और 2027 में बनेगा हार का कारण |

अगर मुख्यमंत्री योगी ने शासन में सुधार नहीं किया तो उत्तर प्रदेश के उपचुनाव तथा 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ट्रिपल बी हार का कारण बन जाएगा |

अब यहां ट्रिपल बी का मतलब समझते हैं..

यहां पर..

बात करते हैं पहले B के मतलब का…बलात्कार.. योगी सरकार अपने लाख कोशिश के बाद भी प्रदेश में हो रहे बलात्कार के घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है..
शायद ही ऐसा कोई दिन हो जिस दिन प्रदेश में बलात्कार की घटनाएं न सुर्खियों में रहती हों..

दूसरा B से.. भ्रष्टाचार… मुख्यमंत्री योगी कितना भी जीरो टॉलरेंस की बात करें लेकिन भ्रष्टाचार अपनी जढ़े और गहरी करता जा रहा है.. बगैर रिश्वत दिए किसी विभाग में कोई काम नहीं होता. एक घरेलू बिजली का कनेक्शन लेने के लिए जे ई द्वारा 10 से 20 हजार तक की मांग किया जाता है और रिश्वत प्राप्त होने के बाद ही कनेक्शन पास होता है.

किसी भी ऑफिस दफ्तर में आप जाएं बगैर नजराना के कोई काम नहीं होता..

ऐसा नहीं कि इस पर कार्यवाही नहीं हो रही है. प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं से एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वत लेते लेखपाल से अधिकारी तक पकड़े जा रहे हैं उसके बाद बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं होता..

तीसरा और अहम B है बिजली ..

बिजली विभाग के करण योगी सरकार की बहुत किरकिरी हो रही है.
योगी भले ही कहे कि शहर से गांव तक 24 घंटे बिजली सप्लाई होनी चाहिए लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है..

एक में बैठे अधिकारी 22 घंटे बिजली की सप्लाई का फॉर्मेट शासन को भेजते रहते हैं लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं है..
गांव में रहने वालों को ऐसा लगता है कि अधिकारी जानवर समझते हैं.
जब भीषण गर्मी में अधिकारी और मंत्री एसी में बैठकर आदेश देते रहते हैं उसे समय गांव में रहने वाले व्यक्ति बिजली की कटौती और लो वोल्टेज की वजह से पसीने से तरबदर बिजली विभाग और सरकार को कोसते और किसी तरह दिन और रात व्यतीत करते नजर आते हैं..
गांव की कभी फाल्ट के नाम पर कभी कटौती के नाम पर, रोस्टिंग के नाम पर, ट्रिपिंग नाम पर 24 घंटे में महज 6- 7 घंटे बिजली मिलती है वह भी इतनी किस्तों में कि आप कोई भी काम नहीं कर सकते..

शायद ऐसा कोई दिन हो जिस दिन बिजली विभाग का कहीं ना कहीं तार टूट करना गिरा हो |
अब सवाल यह उठता है कि बिजली के तारों को बदलने के लिए इतना बजट आता है तो वह जाता कहां है |

*अब देखने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी इस *ट्रिपल Bको कैसे सुलझा पाते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *