पशुओं ने ली दो की जान

जानवरके टकराने से दो बाइक सवार की कोई मृत्यु

बस्ती 2 सितंबर 24.
आवारा और पालतू पशुओं से टकराने से नगर और कलवारी थाना क्षेत्र में एक-एक बाइक सवार की मृत्यु हो गई |

नगर थाना क्षेत्र के खुटहन गांव के समीप आवारा पशु से टकराने के कारण बाइक सवार की मृत्यु हो गई |

मृतक की पहचान दुबौलिया थाना क्षेत्र के अंजी गांव के रवि नामक युवक के रूप में हुई |

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा |

बताते चलें कि बाइक सवार से आवारा पशु की टकराने से बाइक अनियंत्रित हो गई और पलट गई |
घटनास्थल पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई |

दूसरी घटना कलवारी थाना क्षेत्र के बट बंधे पर फूलपुर गांव के पास तेज रफ्तार आ रही बाइक से दौड़ती हुई भैंसों से टकरा गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया |

स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को अस्पताल भिजवाया जहां पर चिकित्सो नें उसे मृत घोषित कर दिया |

मृतक की पहचान कलवारी थाना क्षेत्र के उचवा गांव निवासी 42 वर्षीय शत्रुघ्न नामक व्यक्ति के रूप में हुई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *