पूर्व डीजीपी बृजलाल ने अखिलेश पर साधा निशाना
लखनऊ 17 सितंबर 24.
पूर्व डीजीपी और अब भारत जनता पार्टी के सांसद बृजलाल ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना चाहते हुए कहा कि 81 राष्ट्रपति द्वारा बहादुरी के पदक विजेता एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स कहने पर उन्होंने कहा कि आप तो राष्ट्रपति को भी अपमानित कर रहे हैं |
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने एसटीएफ पर भद्दी टिप्पणी की है एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स कहां है,
उन्होंने कहा कि आप जाट बात से ऊपर नहीं उठ सकते आपको हर जगह जाती दिखाई देती है |
सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव को हर जगह जातिवाद नजर आता है |
सांसद बृजलाल ने कहा कि
या वही एसटीएफ है जिसे 4 महीने में दुर्दांत हत्यारे श्री प्रकाश शुक्ला को ठिकाने लगाया था |
इसी एसटीएफ ने चंबल के डकैतों का सफाया किया जिसको समाजवादी पार्टी पालती थी |
उन्होंने कहा की ददुआ जिसको एसटीएफ ने मारा उसके घर के एक सदस्य को समाजवादी पार्टी ने टिकट देकर सांसद बनाया था |.
उन्होंने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि एक गुंडे बदमाश आपके लोगों के द्वारा पाले हुये थे और वह लोग आप लोगों के लिए काम करते थे और आप लोगों ने बचाते थे |
उन्होंने कहा उसे एसटीएफ पर अपने सवाल उठाए जिसने अपनी बहादुरी के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कार पाया है |
पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा कि मुझे इस बात का घर है कि मैं इस एसटीएफ का 4 साल 6 माह तक डीजीपी रहा |
उन्होंने कहा कि हमारी ईलिट फोर्स में भी इन्हें जाति दिखाई देती है |