
बेटी की पढ़ाई के लिए लिए गए कर्ज ने ली तीन जान

हापुड.
हापुड़ जिले के सपनावत गांव के रहने वाले संजय सिंह ने अपनी बेटी के पढ़ाई के लिए माइक्रोफाइनेंस कंपनी से 3 लाख का लोन लिया था |
बेटी के लिए लिया गया लोन नहीं चुका पाया तो बेटी और पत्नी संग दे दी जान
लिए गए लोन की किस्त समय से ना दे पाने के कारण माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी संजय सिंह और उनके घर वालों को प्रताड़ित कर रहे थे | जिसके कारण संजय सिंह काफी तनाव में रह रहे थे |
तनाव और प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान होकर संजय सिंह ने पत्नी प्रेमवती तथा बेटी पायल तीनों लोगों ने जहर खाकर जान दे दिया |
