

ए एस पी व सी ओ सदर द्वारा सर्किल प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारी एवं सभी ज्वेलर्स के साथ की मीटिंग
बस्ती 2 सितंबर 24.
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी की मौजूदगी में
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे,
थानाध्यक्ष थाना पुरानी बस्ती महेश सिंह,थाना वाल्टरगंज के प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारी एवं उक्त संबंधित थाना क्षेत्रों के समस्त ज्वेलर्स मालिकों, प्रबंधकों व एसोसिएशन के साथ उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत संवाद स्थापित करते हुए उनके सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश के क्रम में बताया गया कि
1- प्रत्येक सर्राफा, ज्वेलरी की दुकानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगवायें,
2- दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे पर्याप्त संख्या व अच्छे गुणवत्ता वाले हों
3- दुकानों में लगे पुराने सीसीटीवी कैमरा को सही रखें,
4- बैकों की भांति दुकानों में सायरन,हूटर एमरजेंसी बटन के साथ लगवाएं
5- पुलिस अधिकारियों के संपर्क नंबर, आपातकालीन सेवा नंबर डायल-112, जिला कंट्रोल रूम का नंबर व अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की सूची बनाकर प्रत्येक दुकानों में चस्पा करवा दें एवं मोबाइल की जानकारी रखने वाले लोग उक्त नंबरों को मोबाइल में सुरक्षित कर लें जिससे आपातकालीन स्थिति में संबंधित को सूचित किया जा सके
6- क्रय-विक्रय का कार्य कर रहे कर्मचारियों,सहायक कर्मचारियों के प्रमाणित, सत्यापित दस्तावेज को लेकर रखना जोकि किसी अप्रत्यासित घटना के होने पर काम आ सके 7- दूकान पर क्रय-विक्रय करने हेतु आने वाले ग्राहकों, विक्रेताओं का विवरण रखने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सुरक्षा के मानकों को पुरा करने हेतु निर्देशित किया गया |
ज्वेलर्स दुकानदारों को उनकी सुरक्षा के प्रति पूर्ण आश्वस्त करते हुए उपरोक्त पुलिस अधिकारियों द्वारा पिकेट व्यवस्था, फुट पेट्रोलिंग, पीआरबी डायल 112, चीता मोबाइल की गस्त बढ़ाने और उनकी चेकिंग इत्यादि पर विशेष बल दिया।
सभी दुकानदारों को अवगत कराया गया कि वह संदिग्ध व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की ज्वेलरी ना खरीदें, यदि कोई चोरी का माल या कोई संदिग्ध ज्वेलरी बेचने उनकी दुकान पर आता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें और इस प्रकार से बेचने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक रजिस्टर बनाकर उसका विवरण सुरक्षित रखें।
जनपद में शांति,कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाए गए सशस्त्र गार्ड ड्यूटियां, पुलिस पीकेट, गश्त, चीता मोबाइल आदि के साथ भी मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु अवगत कराया गया |
