
चोरी की संदिग्ध घटना की पुलिस कर रही जांच
बस्ती 6 सितंबर 24.
नगर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुये चोरी की घटना का पुलिस कर रही छानबीन |

मामला नगर थाना क्षेत्र का है, अहिरौली गाँव निवासी अभिषेक पाठक के घर बीती रात बाइक सवार बदमाशों नें मार पीट कर जेवर व रूपये लेकर फरार हो गये |
अभिषेक पाठक के मुताबिक बीती रात लगभग 2:30 पर बाइक पर सवार होकर तीन चोर आए और खिड़की के रास्ते घर में घुस गए, कमरे में सो रही युवती के गले से सोने का चेन खींच लिया विरोध करने पर महिला की पिटाई कर दी तथा उसके चिल्लाने पर परिवार के लोग जाग गए |
बदमाश युवती का मोबाइल और रुपए भी ले लिए | बदमाशों का विरोध करने पर अभिषेक पाठक की भी पिटाई कर दिए |
पीड़ित परिवार ने सूचना पुलिस को दिया,सूचना पर 3:00 बजे नगर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी की |
इस मामले में थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह का कहना है कि चोरी की घटना सन्धिग्ध प्रतीत हो रही है |
उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही हो जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा |


