
बस्ती जिले में भी भेड़िये का झुंड देखने से ग्रामीणों में दहशत
बस्ती 8 सितंबर 24.
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मेंडौआ गांव में बीती रात को आधी रात के लगभग भेड़ियों का झुंड दिखाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया |

ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 तथा वन विभाग को दी |
सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने कबीर आश्रम के आसपास सघन जांच किया परंतु रात और अंधेरा होने के कारण भेड़ियों को पकड़ने में टीम असफल रही |
डिप्टी रेंजर ज्ञान प्रकाश गौतम ने कहा कि टीम भेड़ियों को पकड़ने लिए सघन अभियान चलाएगी |


