
मैनपुरी 12 सितंबर 24 .
बुधवार से हो रही भारी बारिश नें मैनपुरी क्षेत्र के लोगों के जनजीवन को हाल बेहाल करके रख दिया है |
भारी बारिश के चलते अलग-अलग हुए हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है जिसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं |
भोगांव, कुरावली और जागीर क्षेत्र में यह हादसे हुए हैं,यही नहीं वर्षा की वजह से विकास भवन समेंत कई स्थानों पर पेड़ गिर गए |

कुरावली क्षेत्र के गांव राजलपुर में आज सुबह कप्तान सिंह जाटव के मकान की दीवार वर्षा की वजह से गिर गई | हादसे के समय छप्पर के नीचे गांव की ममता देवी और दिलीप कुमार सो रहे थे जिनकी दबकर मौत हो गई |
जागीर के अलाउड थाना क्षेत्र के गांव बेवती कटरा निवासी रामू जाटव का मकान भरभरा कर गिर गया और कमरे में सो रहे रामू की मलबे में दबने से मौत हो गई |
ग्रामीणों के अनुसार रामू अविवाहित थे तथा बकरियां पाल कर अपना जीवन यापन करते थे | यह घटना तब हुई जब वह बृहस्पतिवार की रात कमरे में सो रहे थे |


