
प्रधानमंत्री मोदी के घर आया एक नन्हा मेहमान
नई दिल्ली 14 सितंबर 24
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर एक नन्हा मेहमान आया है जिसे वह प्यार करते दुलारते और चूमते देखे जा सकते हैं |
यही नहीं नन्हा मेहमान भी प्रधानमंत्री के गालों को चूमते हुए देखा जा सकता है |
प्रधानमंत्री मोदी उसे दीप ज्योति के नाम से बुलाते हैं |
यहां बताते चलें कि पीएम मोदी के आवास पर पुंगनुर ब्रीड की गाय सहित कई पालतू जानवर मौजूद हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक गाय के बच्चे (बछड़ा) के साथ दिख रहे हैं।
वीडियो में पीएम मोदी अपने घर में गाय के बछड़े को दुलार करते दिख रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि नव वत्सा का नाम ‘दीपज्योति’ रखा गया है।
प्रधानमंत्री ने बछड़े का नाम दीपज्योति रखने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि उसके मस्तक पर दीपक जैसा निशान है जिसके कारण उसे दीप ज्योति नाम दिया गया |



