सांकेतिक चित्र
भगवान ऐसा बेटा किसी को ना दे
झांसी 17 सितंबर 24.
झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको जानकर हर कोई यही रहेगा ऐसा बेटा किसी को ना दे |
मिली खबर के अनुसार एक बेटा अपनी 90 साल की मां के साथ मारपीट करता दिखा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है |
वीडियो में 50 साल का बेटा अपनी मां को पीटता दिखाई रहा है |
वही वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला झांसी जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अम्बाबॉय का है,जहां एक शख्स अपनी मां को बुरी तरह पीटते हुए जमीन पर गिरा दिया | इस दौरान मां अपने बेटे के पैर के पकड़कर चीखते नजर आ रही है इसके बाद भी उस दरिंदे दिल नहीं पसीजा और फिर अपने मां के ऊपर पानी डाल दिया.
90 वर्षीय वृद्ध के पति रेलवे में कार्यरत थे,उनकी मौत के बाद बेनीबाई को पेंशन मिलती है |
उसी पेंशन के पैसे के लिए युवक अपनी मां के साथ आए दिन मारपीट करता था |
आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है |
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसके खिलाफ मामला दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है |