
जी. पी. दुबे
नहीं करोगी तो गर्दन काट दूंगा
बागपत उत्तर प्रदेश.
बागपत शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर आठवीं कक्षा की छात्रा को गर्दन काट देने की धमकी दी जा रही है |
डर के वजह से छात्रा 3 दिन तक स्कूल नहीं गई |
उसके बाद 2 युवको द्वारा उसके घर में घुसकर उससे हाथापाई भी की, इसके बाद छात्रा ने सारी बात घर वालों को बताई |
यहां बताते चलें कि लगभग 1 साल पहले वर्ग विशेष के तीन लड़कों ने छात्रा का अपहरण कर लिया था |
एक दिन बाद छात्रा बरामद हुई थी |
कॉलोनी के पूर्व सभासद ने ऐसा दोबारा नहीं होगा इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मामले का निपटारा करवा दिया,लेकिन उसके बाद भी युवक नहीं माने |
आए दिन युवक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देते थे और इतना ही नही उसके बाद दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा का पीछा करने लगे और फोन पर बातचीत करने का दबाव अभी बनानें लगे |
दबाव के साथ बात न करने पर गर्दन काटने की धमकी भी देते थे |
सोमवार 23 सितंबर 24 की रात दो विशेष समुदाय के युवक छात्रा के घर में घुस आए और उससे हाथापाई करने लगे| जब उसने शोर मचाया तो शोर सुनकर परिजन जग गये और वह दोनों भाग गए | उसके बाद परिजनों को छात्रा ने पूरी बात बताई
छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है |


