
जी.पी. दुबे
अयोध्या दुष्कर्म मामले में नौकर राजू का डी एन ए हुआ मैच
लखनऊ 30 सितंबर 24.
अयोध्या दुष्कर्म मामले में उसे समय बड़ा मोड आ गया जब नौकर राजू खान का डीएनए मैच कर गया |
वहीं सपा नेता मोईद खान का डीएनए मैच नहीं हुआ है जबकि उसके नौकर राजू की डीएनए रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
लेकिन इससे मुकदमे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा चलेगा
यहां बताते चलें कि सपा नेता मोईद खान ने अपनी 72 वर्ष की उम्र होने का हवाला देते हुए जमानत की अर्जी पेश की थी |
यहां बताते चलें कि अयोध्या के
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में बेकरी मालिक व सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उनके नौकर सीतापुर निवासी राजू के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
यहां मामले में सबसे खास बात यह है कि
दर्ज एफआईआर में नाबालिग की मां ने बताया है कि उनकी पुत्री को खेत में काम करने के दौरान बेकरी में काम करने वाला राजू खान मिला था, जो उसे लेकर बेकरी मालिक व सपा नेता मोईद खान के पास गया था। वहां मोईद खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और राजू खान ने वीडियो बनाया। उसके बाद दोनों ने वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करके कई बार दुष्कर्म किया


