
जी.पी. दुबे
97210 711 75
फाइनेंस कंपनियों के तगादे व धमकी से डर कर युवक कूदा नदी में
बस्ती 4 अक्टूबर 24.
समूह में लोन देने वाली फाइनेंस कंपनियों के तगादे व धमकी से परेशान युवक नदी में कूदा |
घटना शाम लगभग 4:30 बजे हाईवे के अमहट पल पर एक मोटरसाइकिल जिसका नंबर यू पी 51 पी 8523 खड़ी थी, जिस पर नीले कलर का शर्ट, पैंट व मोबाइल पड़ा हुआ था |
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी |
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह व प्रभारी पुलिस चौकी फुटहिया विवेकानंद तिवारी तथा पुलिस ने लोगों से जानकारी प्राप्त की |
मोटरसाइकिल पर पड़े मोबाइल को उठाकर जब उससे जानकारी ली गई तो पता चला कि मोटरसाइकिल सहित पैंट शर्ट मोबाइल चंद्र उर्फ बीफई पुत्र राम बचन निवासी ग्राम महरीपुर थाना नगर बस्ती का है|
युवक के पैट के जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि समूह से व बैंक से कर्ज लिया था उसी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं |
थानाध्यक्ष नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि वहां किसी ने उसे नदी में कूदते हुए नहीं देखा है |
मोटरसाइकिल कपड़ा मोबाइल तथा उसकी जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर शक पैदा हो रहा है कि वह हाईवे के अमहट पुल से कूद कर आत्महत्या कर लिया है |
पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवा की तलाश की जा रही है |