G. P. Dubey
छात्र ने बनाई शिक्षिका की अश्लील वीडियो
आगरा 5 अक्टूबर 24.
एक शिक्षिका उस समय मुसीबत में फंस गई जब एक छात्र नें उसे फंसा कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया |
छात्र उसे ब्लैकमेल कर उसका शोषण करता रहा और जब उसने दूरी बनानी चाहिए तो छात्र ने उस वीडियो को अपने तीन दोस्तों को दे दिया |
उसके तीनों दोस्त फोन करके शिक्षिका को अपने पास बुलाने लगे और जब उसने बात नहीं मानी तो उन लोगों ने वीडियो का इंस्टाग्राम पर पेज बना बनाकर अपलोड दिया |
परेशान शिक्षिका को मिशन शक्ति द्वारा हिम्मत मिली और उसने मामले की शिकायत पुलिस में की |
प्राप्त समाचार के अनुसार शाहगंज की रहने वाली है और मथुरा के जैत क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहती है | वहां वह एक स्कूल में नौकरी करती थी |
शिक्षिका के मुताबिक 10 वीं का एक छात्र काफी कमजोर था और उम्र भी उसकी अधिक थी |
शिक्षिका को लगा कि वह उसकी मदद कर सकती है तो उसे वह ज्यादा समय देने लगी | छात्र ने धीरे-धीरे शिक्षिका के साथ अपना विश्वास बनाया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया|
उसका जब मन करता तो वह उसे ब्लैकमेल कर उसका शोषण करता रहा |
परेशान होकर शिक्षिका ने उससे दूरी बना ली और नौकरी छोड़कर घर चली गई | यही नहीं उसने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और उसे ब्लॉक कर दिया |
लेकिन शिक्षिका को उसे समय गहरा धक्का लगा जब छात्र ने उसका वीडियो तीन और लड़कों को दे दिया |
वह लड़के उसका वीडियो उसके व्हाट्सएप पर भेज कर, फोन कर उसे बुलाने लगे | परेशान होकर शिक्षिका ने एक बार आत्महत्या करने का भी प्रयास किया |
डर की वजह से वह पुलिस में शिकायत नहीं कर पा रही थी |
लेकिन उसके बाद उसे सोशल मीडिया से मिशन शक्ति के बारे में जानकारी मिली और उसके द्वारा उसे हिम्मत मिली |
इस बीच उन तीनों लड़कों में से एक ने इंस्टाग्राम पर उसका एक पेज बनाकर वीडियो अपलोड कर दिया |
इसके बाद पीड़िता ने डीसीपी सिटी सूरज कुमार से संपर्क कर उन्हें पूरी बात बताई |
उन्होंने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कार्यवाही करने के लिए कहा और पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन जिसने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया था वह अभी पकड़ में नहीं आया |
पीड़िता चाहती थी की सोशल मीडिया पर से वीडियो को डिलीट करवा दिया जाए वह मुकदमा नहीं पंजीकृत करवाना चाह रही थी |.
पुलिस द्वारा उसे भरोसा दिलाया गया कि उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा |
पुलिस ने इस मामले में पीड़िता से तहरीर मांगा है, अगर वह तहरीर नहीं देती तो पुलिस अपने स्तर से कार्यवाही करेगी |