Gyan Prakash Dubey
डर था लारेंस विश्नोई का पकड़ा गया गुरफान
लॉरेंस बिश्नोई का खौफ और सलमान खान को धमकी देने वाला गुरफान गिरफ्तार
मुंबई 29 अक्टूबर 24.
मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गुरफान नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और हाल ही में मारे गए एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को धमकी दी थी।
लॉरेंस बिश्नोई का खौफ: गुरफान का अपराध
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद, मुंबई में लॉरेंस बिश्नोई के खौफ के बीच सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकाने के आरोप में गुरफान उर्फ तैयब को गिरफ्तार किया गया। इस 20 वर्षीय आरोपी को नोएडा के सेक्टर 92 से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी रामबदन सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मूल रूप से बरेली का रहने वाला गुरफान दिल्ली में रहकर कारपेंटर का काम करता है। गिरफ्तारी के दौरान वह सेक्टर 92 की एक कोठी में काम कर रहा था। मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर उसे ले जा रही है और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि और वर्तमान स्थिति
गुरफान का परिवार बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रहता है। उसके पिता मोहम्मद ताहिर बरेली में सिलाई का काम करते हैं। गुरफान की तीन अन्य भाई-बहनें हैं। वर्तमान में गुरफान दिल्ली के ज्योति नगर में रह रहा था और वह 8,000 रुपये महीने की पगार पर काम करता था।
पुलिस जांच और आगे की कार्यवाही
मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम पर आरोपी ने टेक्स्ट मैसेज कर सलमान खान को अंतिम चेतावनी देते हुए सुधरने की धमकी दी थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गुरफान का किसी भी गिरोह से संबंध नहीं है और उसने भावनाओं में आकर सलमान खान और जीशान को धमकी दी थी। मुंबई पुलिस इस मामले में उससे और पूछताछ कर रही है। गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर किसी भी माफिया का गुणगान करने वाले और लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले यूजर्स पर शिकंजा कसने के लिए विशेष टीम गठित की है।
हाल ही में, फेज वन थाना पुलिस ने एक आरोपी को सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम का गुणगान करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस मामले में आरोपी ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद दाऊद इब्राहिम का गुणगान करते हुए पोस्ट साझा की थी।