Gyan Prakash Dubey
पप्पू यादव के लिए लॉरेंस को धमकी देना बना गले में फांस
पटना 29 अक्टूबर 24.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद भावनाओं में बहक पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देने के साथ बहुत उल्टा सीधा कह डाला था |
जिस पर बहुत से लोगों ने पप्पू यादव की प्रशंसा भी की थी |
लेकिन पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को जो कुछ कहा वह लॉरेंस बिश्नोई के चाहने वालों को बुरा लगा |
और अब पप्पू यादव के लिए बुरी खबर है |
प्राप्त समाचार के अनुसार लॉरेंस के किसी शूटर ने पप्पू यादव को धमकी देते हुए कहा कि तू कितना भी उड़ ले लेकिन तु ज्यादा दिन नहीं उड़ पाएगा |
इस धमकी के बाद पप्पू यादव की सारी हेकड़ी गुम हो गई |
इसके बाद पप्पू यादव ना किसी से मिले ना किसी को इस पर प्रतिक्रिया दी |
बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को मिली धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल पर वायरल है |
लेकिन अभी तक धमकी देने वाले की पहचान नहीं उजागर हो पाई है |
लेकिन जिस तरह का रिकॉर्ड लॉरेंस बिश्नोई कर रहा है, उस हिसाब से पप्पू यादव के लिए आगे की राह आसान नहीं लग रही है |
वही पप्पू यादव ने बिहार पुलिस से आग्रह किया है कि वह उन्हें समुचित सुरक्षा दे जिससे उन्हें कोई खतरा न रहे |
यहां बताते चले कि बाबा सिद्दीकी के पास वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा के बाद भी लॉरेंस के शूटर ने बड़ी आसानी के साथ उनकी हत्या कर दी थी |