Gyan Prakash Dubey
पुलिस चौकी के खुले बाथरूम में युवक और युवती मना रहे थे रंगरलिया…
हरदोई 6 नवंबर 24.
मल्लावा में राघोपुर चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस की छवि धूमिल होने और लापरवाही मानते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया और इसकी जांच एडिशनल एसपी पश्चिम को सौंप कर 7 दिन में आख्या मांगी है |
प्राप्त समाचार के अनुसार मल्लावा कोतवाली की राघोपुर चौकी परिसर के अंदर महिला के साथ रंगरलियां मनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा था |
एडिशनल एसपी पूर्वी निर्पेंद्र ने मामले की जांच कराई तो वीडियो राघोपुर चौकी के बाथरूम का निकला |
एडिशनल एसपी ने मामले की आख्या पुलिस अधीक्षक को भेजी जिसमें पुलिस के लापरवाही सामने आई थी |
पुलिस अधीक्षक ने आख्या के आधार पर मल्लावा के कोतवाल अनिल सैनी तथा राघोपुर चौकी प्रभारी संजय राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया |
संबंध में एडिशनल एसपी पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह को जांच कर 7 दिन में आख्या प्रेषित करने के लिए निर्देश दिए हैं |
साथी मल्लावा थाने से इंस्पेक्टर को भी हटा दिया गया है |
वहीं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने पुलिस कर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है की लाइन के इतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों की जगह थानों में न होकर लाइन में होगी |