
देहरादून: महिला दारोगा ने सिपाही पर दुष्कर्म का लगाया आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
देहरादून, 14 मार्च 2025 – देहरादून में तैनात एक महिला दारोगा ने अपने ही साथी सिपाही असलम पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। शिकायत के मुताबिक, सिपाही बहाने से उसे अलग-अलग जगह घुमाने ले गया और कई होटलों में उसके साथ जबरन संबंध बनाए। बाद में उसने दूरी बना ली, जिसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने महिला दारोगा की तहरीर पर आरोपित सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, महिला दारोगा का कुछ समय पहले पर्वतीय जिले में तबादला हुआ था, लेकिन निजी कारणों से उसने मैदानी क्षेत्र में ट्रांसफर की अर्जी दी थी, जिसके बाद उसे देहरादून में संबद्ध किया गया।
सिपाही से एक-डेढ़ साल पुरानी दोस्ती
बताया जा रहा है कि महिला दारोगा और सिपाही असलम के बीच पिछले एक से डेढ़ साल से दोस्ती थी। महिला का आरोप है कि इस दौरान सिपाही ने उसे अलग-अलग होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया।
पुलिस कर रही जांच
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना महिला विवेचक को सौंपी गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। आगे की कार्रवाई बयानों और सबूतों के आधार पर की जाएगी।
इस पूरे केस की निगरानी एसपी देहात को सौंपी गई है। पुलिस ने आरोपित सिपाही असलम को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है और जल्द ही अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।
NGV PRAKASH NEWS

