
गोरखपुर: मामी की जिद से परेशान भांजा पहुंचा थाने, शादी में अड़चन डालने का लगाया आरोप
गोरखपुर, 14 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी ही मामी की हरकतों से परेशान होकर पुलिस की शरण में पहुंचा। युवक का आरोप है कि उसकी मामी उसकी शादी नहीं होने दे रही हैं और जबरदस्ती उसके साथ रहना चाहती हैं। एसपी नॉर्थ से मिलकर युवक ने अपनी पूरी आपबीती बताई, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
मामी ने पांच साल से रोकी शादी
चिलुआताल इलाके के रहने वाले 24 वर्षीय युवक का कहना है कि उसकी शादी की बात पिछले पांच सालों से चल रही है, लेकिन हर बार उसकी मामी बीच में अड़ंगा डाल देती हैं। जब भी लड़की वाले रिश्ता लेकर आते हैं, मामी किसी न किसी बहाने से शादी तुड़वा देती हैं। युवक का आरोप है कि मामी उसे धमकी देती हैं कि अगर उसने शादी की तो वह उसे झूठे केस में फंसा देंगी और जेल भिजवा देंगी।
बचपन से ननिहाल में रहता था युवक
पीड़ित युवक ने बताया कि वह बचपन से ही अपनी ननिहाल में रहा और पढ़ाई भी वहीं पूरी की। उसकी मां की मृत्यु के बाद मामी ने उसकी देखभाल की थी, लेकिन अब जब वह अपनी जिंदगी बसाना चाहता है, तो मामी हर बार उसकी शादी में रुकावट डाल रही हैं।
थाने में भी पहुंची मामी, छेड़खानी के झूठे आरोप!
युवक ने पुलिस को बताया कि मामी उसे शादी करने से रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। पहले भी वह थाने में छेड़खानी की शिकायत लेकर पहुंच चुकी हैं, जिससे युवक की छवि खराब हो और उसका रिश्ता न हो सके।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी नॉर्थ ने युवक की शिकायत दर्ज कर दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस अनोखे मामले ने इलाके में भी चर्चा का माहौल बना दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले को कैसे सुलझाती है और युवक को उसकी परेशानी से कैसे राहत मिलती है।
NGV PRAKASH NEWS

