एसपी तथा एएसपी ने गणेश मूर्तियों के विसर्जन तक सुरक्षा व्यवस्था पर रखी पैनी नजर
बस्ती 18 सितंबर 24.
बस्ती गणेश मूर्तियों का विसर्जन देर रात तक अमहट घाट कुआनो नदी पर चलता रहा |
पूरे गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा को अगले वर्ष फिर आने की प्रार्थना के साथ श्रद्धा पूर्वक तथा अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धालुओं ने कुआनो नदी अमहट घाट पर विसर्जन किया गया |
प्रशासन द्वारा साफ सफाई,लाइट और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा 2 दिन पहले से ही विसर्जन स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा था |
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा मूर्तियों के विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्वक विसर्जन के लिए मूर्तियों के विसर्जन तक सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाले रहे |
उनके साथ क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे भी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैनात रहे |
प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी | जगह-जगह और मूर्तियों के साथ पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी |