जी. पी. दुबे
लगातार हो रही बारिश से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त
बस्ती 28 सितंबर 24.
26 सितंबर की शाम से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है |
वहीं बिजली की समस्या कोढ में दाद का काम कर रही है |
लगातार बारिश ने जहां लोगों को घर के अंदर रहने के लिए मजबूर कर दिया वहीं सबसे ज्यादा परेशानी पशुओं की हो रही है जहां उनके लिए चारे की समस्या पैदा हो रही है |
लोगों को मत भरी गर्मी से राहत मिली लेकिन जरूरी चीजों के लिए भी लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं|
सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को बिजली के ना आने से हो रही है, पिछले लगभग 40 घंटे से बिजली न आने कारण लोक इनवर्टर बैठ रहे हैं तथा मोबाइल चार्ज करने के लिए भी परेशानी हो रही है |
सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों को हो रही है क्योंकि वह बारिश के कारण बाहर निकल नहीं पा रहे हैं और बिजली इतना रहने के कारण घर के अंदर अंधेरे में रहने में उन्हें उबन और परेशानी हो रही है |