*जी. पी. दुबे*
*मौलवी नें डाटा तो लड़के नें रेत दिया मौलवी का गला*
गाजियाबाद 30 सितंबर 24.
गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर मदरसे में पढ़ने वाले एक छात्र ने मौलवी का गला धारदार हथियार से रेत दिया |
प्राप्त समाचार के अनुसार मौलवी द्वारा एक 14 साल के छात्र को डाटा गया |
डाट से नाराज उस छात्र ने धारदार हथियार से मौलवी के गले पर हमला कर दिया | उसके बाद वह छात्र वहां से फरार हो गया |
घटना गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र की है | जहां मदरसे में पढ़ने वाला एक 14 वर्ष का छात्र मो. मुरीद वहां के मौलवी आस मोहम्मद से इतना परेशान था, कि एक दिन जब मौलवी ने उसे डाटा तो वह इतना नाराज हुआ कि मौका देखकर धारदार हथियार से उसने मौलवी पर हमला कर दिया |
गंभीर रूप से घायल मौलवी का अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है |
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के ऊपर केस पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दिया है |