Gyan Prakash Dubey
200 मीटर तक आग का कहर: जलती गाड़ियां, चीखते लोग – जयपुर ब्लास्ट की दिल दहला देने वाली कहानी
जयपुर, 20 दिसंबर 2024:
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया। अजमेर रोड पर भांकरोटा पेट्रोल पंप के पास सीएनजी और एलपीजी टैंकर की टक्कर से हुए धमाके में 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 41 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
200 मीटर तक फैली आग, मची चीख-पुकार
सुबह 5:20 बजे हुए इस हादसे ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। धमाके की चपेट में लगभग 40 से 50 गाड़ियां आ गईं। चश्मदीदों ने बताया कि हर ओर आग और धुआं ही दिख रहा था। लोग अपनी गाड़ियों से कूदकर जान बचाने की कोशिश कर रहे थे।
आग बुझाने में घंटों की मशक्कत
अग्निशमन विभाग की टीमों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस और राहतकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। एहतियातन पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और यातायात भी बंद कर दिया गया है।
चश्मदीद की जुबानी: ‘मौत को करीब से देखा’
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक चश्मदीद ने बताया, “मैं अपने फार्म हाउस से निकलने ही वाला था कि तेज धमाका हुआ। हर तरफ आग की लपटें थीं। लोग जलती गाड़ियों को छोड़कर जान बचाने के लिए भाग रहे थे। मैंने तुरंत अग्निशमन विभाग को फोन किया और जितना हो सका, लोगों की मदद की।”
बड़े हादसे से बाल-बाल बचा पेट्रोल पंप
घटना के पास स्थित पेट्रोल और सीएनजी पंप तक आग पहुंचने से पहले ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे एक बड़ी तबाही टल गई। प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए तत्काल कदम उठाए।
मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और गृह मंत्री जवाहर सिंह बेडम मौके पर पहुंचे। सीएम ने स्थिति का जायजा लेने के बाद घायलों से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने जल्द से जल्द मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
NGV PRAKASH NEWS