Gyan Prakash Dubey
अलीगढ़ में बवाल—बांग्लादेशी छात्रों ने सोशल मीडिया पर महिलाओं और देश के खिलाफ लिखी गंदी बातें
अलीगढ़, 27 दिसंबर 2024।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में बांग्लादेशी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर देश, महिलाओं और धार्मिक संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो बांग्लादेशी छात्रों को डिबार (बैन) कर दिया है, जबकि एक छात्र को नोटिस जारी किया गया है।
👉आपत्तिजनक पोस्ट पर एक्शन
डिबार किए गए छात्रों में महमूद हसन और समीउल इस्लाम शामिल हैं। इनमें से एक ने एलएलबी में दाखिला लिया था, लेकिन यूनिवर्सिटी कभी नहीं आया। दूसरा छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर चुका है। तीसरे छात्र, मोहम्मद आरिफ रहमान रिफत, जो बीए में पढ़ रहा है, को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
👉एएमयू के प्रॉक्टर, प्रो. वसीम अली ने बताया—
“तीनों छात्रों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट्स किए थे। जांच के बाद दो पूर्व छात्रों को यूनिवर्सिटी से बैन कर दिया गया है। तीसरे छात्र को नोटिस जारी कर माफी मांगने के बावजूद अभी अंतिम निर्णय लंबित है।”
👉शिकायतकर्ता की प्रतिक्रिया
शिकायतकर्ता अखिल कौशल ने बताया कि उन्होंने 10 दिसंबर को सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया गया कि इन छात्रों ने—
देश, हिंदुओं, भारतीय महिलाओं, गाय माता और इस्कॉन संगठन के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखी थीं।
👉सरकार के खिलाफ भी विवादित टिप्पणियां की थीं।
हालांकि, 16 दिसंबर तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद 23 दिसंबर को धरना दिया गया, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
👉छात्रों की संख्या और अनुशासन
एएमयू में फिलहाल बांग्लादेश के करीब 36 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
— NGV PRAKASH NEWS