
बारामूला में सेना पर हमला करने वाले आतंकियों के तीन साथी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
नई दिल्ली 11 जनवरी 25.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सेना पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस हमले में शामिल तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। बारामूला के एसपी फिरोज याह्या ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जनवरी को पट्टन में स्थित 163 टीए सैन्य शिविर पर ग्रेनेड हमला किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
गिरफ्तार हुए तीनों में एक पूर्व आतंकी और उसका बेटा शामिल है। तीसरा आरोपी, जो इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है, पिछले दो साल से नार्को-आतंकवाद मामले में फरार चल रहा था।
बरामद हथियारों की सूची
1 एके-सीरीज राइफल
1 पिस्तौल
1 हैंड ग्रेनेड
250 जिंदा एके राउंड
21 अन्य जिंदा कारतूस
ग्रेनेड हमले की घटना
7 जनवरी को बारामूला के पट्टन इलाके में अज्ञात आतंकियों ने सुरक्षा बलों के 163 टीए शिविर पर ग्रेनेड फेंका। शुरुआती जांच में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इसे टायर फटने की घटना बताया था। हालांकि, गहन जांच के बाद पुलिस ने इस आतंकी साजिश का खुलासा करते हुए हमले के पीछे के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी उपलब्धि
यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है। हथियारों का जखीरा मिलने के बाद क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस अब इन आरोपियों के संपर्कों और अन्य योजनाओं की जांच कर रही है।
(NGV PRAKASH NEWS)
