अधिवक्ता का अपहरण, मारपीट कर फेंका हुई मौत

अधिवक्ता का अपहरण, मारपीट कर फेंका हुई मौत
NGV PRAKASH NEWS

बस्ती 25 जनवरी 25.
बदमाशों के बेखौफ मंसूबों का खौफनाक उदाहरण बस्ती जिले में सामने आया, जहां अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव का अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार
अपहरण के बाद अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव ने बदमाशों की गाड़ी से कूदकर भागने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा और बेरहमी से गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौकी के चौरवां गांव के पास हुई।

मृतक अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव बस्ती जिले के बैंदोलिया अजायब थाना कप्तानगंज के निवासी थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और वहां हंगामा खड़ा कर दिया। परिजन ने बदमाशों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की और साफ कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, वे शव को ले जाने नहीं देंगे।

पुलिस का मौक़े पर पहुंचना और जांच
घटना की सूचना पर पुलिस ने अधिवक्ता को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर भारी बल तैनात कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों की मांग और तनाव का माहौल

जिला अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया। परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, और पुलिस हालात को नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रही है।

वहीं सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में पूरी जानकारी ली

पुलिस अधीक्षक नई घटना के मामले में बताते हुए कहा दे कि अधिवक्ता के बहन और उसके पति के बीच पारिवारिक विवाद लंबे समय से चल रहा था। शनिवार को भी कुछ विवाद हुआ था। इस पर उन लोगों ने घायल अवस्था में मृतक चंद्रशेखर यादव को सड़क के किनारे फेंक दिया और फरार हो गए | घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई |
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बहनोई,उसके बड़े भाई व कुछ अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की तलाश में पांच टीमें लगा दी गई |
पुलिस लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

बता दे कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर थाना क्षेत्र के गणेशपुर चौकी क्षेत्र के चौरा गांव के निकट बेदोलिया अजायब थाना कप्तानगंज निवासी चंद्रशेखर यादव अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण कर हत्या कर दी गई।

मामले में मृतक के भतीजे ने कहा कि चाचा को स्कार्पियो सवार कुछ लोगों ने अपहरण कर उनकी हत्या कर दी |

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *