
गरीब के घर आया 7.33 करोड़ का बिजली बिल, देख बेहोश हुआ बेटा!
बस्ती (यूपी): उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब-गजब कारनामा सामने आया है। जिले के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव में रहने वाले गरीब मोलहु को बिजली विभाग ने 7 करोड़ 33 लाख रुपये का भारी-भरकम बिल भेज दिया। इतना बड़ा बिल देखकर मोलहु के होश उड़ गए। उनका कहना है कि पूरी प्रॉपर्टी बेचकर भी वह इस बिल का भुगतान नहीं कर सकते।
बिल देखते ही बेहोश हुआ बेटा
मोलहु जब बिजली का बिल लेकर अपने बेटे के पास पहुंचे और उसने इसे चेक किया, तो बिल देखते ही बेहोश हो गया। मोलहु ने बताया कि उन्होंने 2014 में 1 किलोवाट का घरेलू कनेक्शन लिया था। दिसंबर 2024 में उनका बकाया बिजली बिल 75 हजार रुपये था, लेकिन जनवरी 2025 में यह बढ़कर 7.33 करोड़ हो गया।
“इतना बिल चुकाना नामुमकिन”
मोलहु ने कहा, “इतना बड़ा बिल देखकर मेरा दिल जोर-जोर से धड़कने लगा। मुझे ऐसा लगा कि अभी हार्ट अटैक आ जाएगा। मेरी एक बेटी है, उसकी शादी कैसे होगी? अगर हमारी पूरी संपत्ति बिक भी जाए, तो भी यह बिल नहीं भर सकते।”
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही?
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। लोग बिजली विभाग की इस भारी लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना होगा कि बिजली विभाग इस गलती को सुधारता है या फिर गरीब मोलहु को राहत के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा।
NGV PRAKASH NEWS

