3 अंतर्जनपदीय बाइक चोरों को 7 मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

जी.पी.दुबे
97210 711 75

बस्ती में बाइक चोरों का गिरोह गिरफ्तार, सात मोटरसाइकिल बरामद

बस्ती 7 फरवरी 25.
जिले में पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह की मौजूदगी में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना सोनहा पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन अंतरजनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से चोरी की सात बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि.
गिरोह के सदस्य बेहद शातिर थे। वे रात के अंधेरे में बाइक चोरी करते और दिन में उन्हें बेचने की फिराक में रहते। पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी। 6 जनवरी को एक पीड़ित ने अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

7 फरवरी को तड़के 4:37 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग अइला घाट पुल के पास देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तीनों अपराधियों को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर सात चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कृष्ण मणि पांडेय (38) निवासी बस्ती, विक्रम गौतम (22) निवासी सिद्धार्थनगर और मुकेश यादव (26) निवासी गोंडा के रूप में हुई। इनमें से कृष्ण मणि पांडेय पहले भी चोरी और जालसाजी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।

पुलिस ने सात अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनमें तहसील ह्ररैया , महिला अस्पताल, भानपुर, कैली अस्पताल और कचहरी इलाके से चुराई गई गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा दो महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। अपराधियों के अपराधिक इतिहास के बारे में और भी पता किया जा रहा है |
उन्होंने बताया कि.
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे सुनसान इलाकों से बाइक चोरी कर उन्हें अलग-अलग जिलों में बेच देते थे। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

बस्ती पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि जिले में अपराध पर लगाम लगाई जा सके।

अपराधियों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक सिंह मोती चंद, प्रभारी स्वॉट टीम उप निरीक्षक संतोष कुमार, प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक शशिकांत, उप निरीक्षक जयशंकर पांडे,सचिंद्र,तारकेश्वर यादव तथा पुलिस बल शामिल रहा |

NGV PRAKASH NEWS

2 thoughts on “3 अंतर्जनपदीय बाइक चोरों को 7 मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

  1. I am extremely impressed with your writing skills as smartly as with the format for your weblog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Either way stay up the nice quality writing, it is rare to peer a nice blog like this one today!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *