
बवासीर ठीक करने के लिए मरीज ने लगाया गजब दिमाग, डॉक्टर भी रह गए हैरान
पटना के पीएमसीएच अस्पताल में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टरों की टीम ने एक्स-रे की सहायता से मरीज के मलद्वार में फंसे 12 सेंटीमीटर लंबे स्टील ग्लास को सर्जरी कर बाहर निकाला।
मरीज की हालत और ऑपरेशन
मरीज, जो वैशाली जिले के महनार गांव का 45 वर्षीय व्यक्ति है, पेट दर्द, कब्ज और ब्लीडिंग की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था। कई दिनों से शौच न होने और पेट फूलने की समस्या से जूझ रहे मरीज की अल्ट्रासाउंड जांच में मलाशय में एक ग्लास फंसा होने की पुष्टि हुई। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत सर्जरी करने का फैसला लिया और पौने दो घंटे के ऑपरेशन के बाद सफलतापूर्वक ग्लास बाहर निकाला गया।
ग्लास कैसे फंसा?
डॉक्टरों ने जब मरीज से पूछताछ की तो वह पहले सच बताने से कतराता रहा, लेकिन जब एक्स-रे की रिपोर्ट दिखाई गई, तब उसने बताया कि उसे लंबे समय से बवासीर की समस्या थी और शौच में परेशानी के कारण उसने मलद्वार में ग्लास डाल लिया।
डॉक्टरों की प्रतिक्रिया
सर्जरी विभाग के डॉ. प्रो. विनय कुमार की यूनिट में यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इसमें डॉ. कुमार शरत, डॉ. शुभम, डॉ. रोशन आनंद, डॉ. पुष्पेंद्र, डॉ. ईशान और डॉ. फुलकांत की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की मानसिक स्थिति सामान्य है, लेकिन उसने यह बेहद जोखिमभरा कदम उठाया।
फिलहाल मरीज खतरे से बाहर है और उसे निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या का समाधान डॉक्टर की सलाह से ही किया जाना चाहिए, अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती है।
NGV PRAKASH NEWS