
गूगल मैप ने दो दोस्तों को भटकाया, गेहूं के खेत में फंसी कार लेकर बदमाश फरार
देवबंद। गूगल मैप पर भरोसा करना दो दोस्तों को भारी पड़ गया। गलत दिशा बताने के कारण उनकी कार गेहूं के खेत में फंस गई। मदद के बहाने आए बदमाशों ने कार निकालकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि कार घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद हो गई।
मेरठ के शास्त्री नगर निवासी फिरोज ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि पांच फरवरी की रात करीब नौ बजे वह अपने दोस्त नौशाद के साथ वैगनआर कार से शामली जा रहे थे। रास्ते में उन्हें रोहाना टोल प्लाजा पर अपने दोस्त लियाकत से मिलना था। मुजफ्फरनगर पहुंचने पर लियाकत ने उन्हें लोकेशन भेजी, जिसे गूगल मैप पर सेट कर वे चल पड़े। लेकिन कुछ ही देर बाद वे सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे के पास खेतों के रास्ते में पहुंच गए, जहां उनकी कार गेहूं के खेत में फंस गई।
मदद के बहाने आए बदमाशों ने कार लूटी
फिरोज ने बताया कि तभी वहां से गुजर रहे तीन बाइक सवारों को उन्होंने मदद के लिए बुलाया। उनमें से एक युवक ड्राइविंग सीट पर बैठा, जबकि बाकी ने कार को धक्का लगाना शुरू किया। जैसे ही कार खेत से बाहर निकली, ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक कार लेकर फरार हो गया, जबकि उसके साथी बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
कुछ दूरी पर मिली लूटी गई कार
कोतवाली प्रभारी बीनू चौधरी ने बताया कि पुलिस ने मामले में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित जड़ौदा मार्ग तिराहे से कार बरामद कर ली गई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
NGV PRAKASH NEWS

