
कानपुर-सागर हाईवे पर ट्रक के नीचे घुसी कार, दंपती समेत चार की मौत, एक गंभीर घायल
महोबा, 28 फरवरी 2025।
महोबा जिले में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे घुस गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
कार को 50 मीटर तक घसीटता ले गया ट्रक
मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार प्रयागराज से मध्यप्रदेश के भोपाल लौट रहे थे। हाईवे पर बरा नाला के पास उनकी कार ट्रक की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक कार को करीब 50 मीटर तक घसीटते ले गया। हादसे के बाद हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे लंबा जाम लग गया।
जेसीबी की मदद से निकाली गई कार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त कार को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। इसके बाद यातायात को धीरे-धीरे बहाल किया गया। मृतकों की पहचान नरेश नागर पुत्र सिद्धनाथ, अवधेश नागर पुत्र बाबूलाल और भूरा गुर्जर के रूप में हुई है। वहीं, इलाज के दौरान पूजा नागर पुत्री अनूप सिंह ने भी दम तोड़ दिया।
गंभीर घायल का इलाज जारी
हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
NGV PRAKASH NEWS


