
Gyan Prakash Dubey
ऊपर दिया गया चित्र सांकेतिक रूप से दिखाया गया है.
जल्द शुरू होगा राम जानकी मार्ग से तुरकौलिया जाने वाले छूटे हुए मार्ग का निर्माण
बस्ती, 24 मार्च 2025।
राम जानकी मार्ग पर स्थित चकदहा से तुरकौलिया ग्राम सभा को जोड़ने वाला सड़क मार्ग, जो पिछले लंबे समय से बदहाल स्थिति में था, अब जल्द ही पुनर्निर्मित किया जाएगा। यह मार्ग मुख्य सड़क से लगभग 500 मीटर लंबा है और अत्यधिक जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। विशेष रूप से, चीनी मिल संचालन के दौरान गन्ने से भरी ट्रॉलियों और भारी ट्रकों के आवागमन के कारण इसकी हालत और भी खराब हो गई थी। स्थानीय लोगों को इस मार्ग से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, क्योंकि कीचड़ और गड्ढों के कारण उनका कपड़ा तक खराब हुए बिना आना-जाना मुश्किल था।
इस विषय में जानकारी देते हुए जेई विवेक कुमार ने दूरभाष पर बताया कि इस छूटे हुए मार्ग का निर्माण कार्य अप्रैल महीने से शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बांड प्रक्रिया में देरी के कारण अब तक इसका कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था, लेकिन अब सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं, इस खबर से तुरकौलिया के पूर्व प्रधान सूर्य प्रकाश उर्फ पिंटू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। स्थानीय नागरिकों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्य पूरा करने की अपील की है।
यहां गौरतलब है कि इस मामले को NGV PRAKASH NEWS द्वारा काफी जोर-शोर से और कई बार उठाया गया था….
NGV PRAKASH NEWS
