
जी.पी. दुबे
97210 711 75
दबंगों ने दिनदहाड़े उजाड़ा गरीब का आशियाना
मामले में दूसरे पक्ष के मोहन द्वारा बताया गया कि यह जमीन उनकी है जिस पर पैमाइश के बाद में निशान लगा हुआ है, दूसरे पक्ष द्वारा अपना छप्पर आदि हटाने के लिए पिछले 1 साल से बार-बार समय लिया जा रहा था | और मुझे धोखे में रखकर इस बार-बार नया निर्माण करने की तैयारी में थे, एक तरफ वह अपनें झोपड़ी को खुद उजड़ चुके थे |
बस्ती 4 अप्रैल 25.
कप्तानगंज के तेलियाडीह ग्राम मेड दबंगों द्वारा एक गरीब परिवार का आशियाना उजाड़ने का मामला प्रकाश में आया है |
जहां पर पीड़ित के अनुसार गांव के दबंग मोहन तथा अन्य लगभग 10 लोग पहुंच कर दिनदहाड़े उसका छप्पर की झोपड़ी को गिरा दिए |
पीड़ित परिवार के अनुसार उन लोगों ने उन्हें जान से मारने की भी कोशिश की |
मामले में पीड़ित शीला देवी ने बताया कि 15 वर्षों से ज्यादा समय से वह झोपड़ी वहां पर रखी हुई है | झोपड़ी के अगल-बगल उसका नंबर है तथा वह जमीन वृक्षारोपण के लिए मिली थी जिस पर उसके साथ ससुर द्वारा छप्पर डालकर गुजारा किया जा रहा था | उसने बताया कि वह भी लगभग 15 वर्षों से अपने तीन बच्चों और मजदूरी करके परिवार का पेट पालने वाले पति के साथ रह रही है |
उसने बताया कि घटना की सूचना उसने डायलॉग 112 को दी थी जो की आधे घंटे में आने में की बात कहा मगर नहीं आई | यहां बताते चलें कि सरकार के अनुसार डायल 112 का रिस्पांस टाइम लगभग 10 मिनट है|
दबंगों द्वारा छप्पर गिराने का का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |( हालांकि NGV PRAKASH NEWS वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता |)
डायल 112 की सिपाहियों नें पहुंचकर पीड़ित को मामले की सूचना थाने पर देने की सलाह दी |
मामले में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो रहा है | उसके बाद पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही करेगी |
NGV PRAKASH NEWS
