
पुलिस अधीक्षक बस्ती ने किया रिजर्व पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बस्ती, 4 अप्रैल 2025 – पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन ने अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, क्वार्टर गार्द, आर्मरी, स्टोर रूम, पुलिस अस्पताल, परिवहन शाखा, डीसीआर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग कार्यालय, अपराध शाखा, वामा सारथी कार्यालय, ओपन जिम, सब्सिडियरी केन्द्रीय कैंटीन, गैस गोदाम, चाय कैंटीन, भोजनालय, बार्बर शॉप, लॉन्ड्री शॉप, टेलर शॉप, यातायात कार्यालय, डायल-112 कार्यालय समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, मूलभूत सुविधाओं और अभिलेखों के रख-रखाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्य निर्देश:
- जे0टी0सी0 (जूनियर ट्रेनिंग सेंटर) – उनके आवास और नवनिर्मित भोजनालय का निरीक्षण कर कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
- साफ-सफाई और सुविधाएं – जवानों के बाथरूम और शौचालय में आवश्यक सुधार कर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
- रिक्रूट आरक्षियों की व्यवस्था – उ0नि0 सशस्त्र पुलिस व मु0आ0 सशस्त्र पुलिस को नामित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।
निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस अधीक्षक के पेशकार, पीआरओ, प्रभारी परिवहन शाखा, टीएसआई, प्रभारी डायल-112, प्रभारी रेडियो शाखा, प्रभारी अपराध शाखा, प्रभारी एचटीयू, प्रभारी यातायात सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
NGV PRAKASH NEWS
