
संत कबीर नगर में पुलिस प्रशासन को मिली नई सौगात, DIG बस्ती ने किया मॉडर्न सभागार व पुलिस मेस का लोकार्पण
संत कबीर नगर, 15 अप्रैल 2025।
पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र दिनेश कुमार पी. ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर श्री सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित प्रशासनिक भवन में नवनिर्मित मॉडर्न सभागार कक्ष व पुलिस मेस के जीर्णोद्धार कार्यों का भव्य लोकार्पण फीता काटकर किया।
सभागार और मेस में आधुनिक सुविधाओं का समावेश
लोकार्पण के दौरान DIG ने नवनिर्मित सभागार की आधुनिक सुविधाओं की सराहना करते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया। साथ ही पुलिस मेस में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऑटोमैटिक आटा गूथने की मशीन का शुभारंभ भी किया गया। इससे कम समय में अधिक पुलिसकर्मियों को पौष्टिक भोजन मिल सकेगा।
मेस में बैठकर भोजन करने की सुविधा हेतु लगाए गए सुंदर टेबल-कुर्सियों और सौंदर्यीकरण कार्यों की DIG और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सराहना की। DIG बस्ती ने कहा कि इस प्रकार के कार्य पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और कार्यक्षमता में भी वृद्धि करते हैं।
कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना पर बल
DIG ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को अपने कर्तव्यों का उत्साहपूर्वक और ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने जनपद में घटित विभिन्न अपराधों के सफल अनावरण के लिए संत कबीर नगर पुलिस की प्रशंसा की और पूरे जिले की पुलिस टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर कई अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान, धनघटा के सीओ प्रियम राजशेखर पांडेय, मेंहदावल के सीओ सर्वदवन सिंह, यातायात सीओ अजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा, पुलिस अधीक्षक के पीआरओ दुर्गेश पांडेय समेत अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
NGV PRAKASH NEWS
