
अलीगढ़ समेत कई जिलों की कलेक्ट्रेट को उड़ाने की मिली धमकी, हड़कंप के बीच सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
अलीगढ़/बाराबंकी, 15 अप्रैल 2025।
प्राप्त जानकारी के अनुसार..
मंगलवार को अलीगढ़ कलेक्ट्रेट समेत कई जिलों के प्रशासनिक परिसरों को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे एक ई-मेल के माध्यम से यह धमकी दी गई, जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर को विस्फोट से उड़ाने की बात कही गई थी। धमकी के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। आधे से ज्यादा कर्मचारी अपने कार्यालयों में ताले लगाकर घर लौट गए।
बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने की सघन जांच
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड पहुंची और पूरे परिसर की सघन जांच शुरू की गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। अलीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि धमकी की गंभीरता को देखते हुए सभी सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं और मामले की जांच स्थानीय स्तर पर भी कराई जा रही है।
तमिलनाडु से आया मेल, बाराबंकी डीएम दफ्तर में बम की अफवाह
इसी प्रकार की एक सूचना बाराबंकी में भी सामने आई, जहाँ जिलाधिकारी कार्यालय में बम रखे होने की खबर मिली। यह मेल भी तमिलनाडु से भेजा गया बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही डीएम शशांक त्रिपाठी ने तुरंत पुलिस अधीक्षक और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी, जिसके बाद कार्यालय परिसर छावनी में तब्दील हो गया।
बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया और एक-एक कमरे, फाइल कैबिनेट और अलमारियों की जांच की।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जारी
इन दोनों मामलों को लेकर राज्य और स्थानीय खुफिया एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा। तमिलनाडु से भेजे गए मेल की सत्यता की जांच की जा रही है, और साइबर सेल को भी अलर्ट पर रखा गया है।
NGV PRAKASH NEWS
