
पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देखकर भड़का पति, तमंचे से गोली मारकर किया घायल
शाहजहांपुर 23 अप्रैल 25.
जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे शकील ने अपनी पत्नी को तमंचे से गोली मार दी। बताया जा रहा है कि घटना अवैध संबंधों के शक के चलते हुई। मंगलवार रात पति ने अपनी पत्नी को एक जनसेवा केंद्र संचालक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद यह हिंसक वारदात हुई।
जानकारी के अनुसार, शकील ने कुछ साल पहले शाहजहांपुर निवासी एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी। वह दोनों शाहजहांपुर में ही साथ रहते थे। दिन में शकील काम के सिलसिले में बाहर रहता था और रात को घर लौट आता था। मंगलवार रात करीब 12 बजे जब वह अपने घर पहुंचा, तो उसने पत्नी को एक अन्य युवक के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा। युवक मौके से भाग गया, लेकिन इसके बाद पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ और शकील घर छोड़कर चला गया।
बुधवार सुबह पीड़िता अपने बेटे के साथ ऑटो से पति के ठिकाने पर पहुंची, लेकिन उसे बताया गया कि वह किसी और जगह गया हुआ है। बाद में जब वह दोबारा पूर्वाह्न करीब 11 बजे वहां पहुंची, तो दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। इसी दौरान शकील ने तमंचा निकालकर पत्नी को गोली मार दी। गोली महिला के पेट के नीचे लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल महिला को तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने आरोपी शकील को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS

