
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज: झुलसाने वाली गर्मी के बाद झमाझम बारिश से राहत
नई दिल्ली, 29 मई 2025।
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को दिनभर चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को शाम होते ही राहत मिल गई। मौसम ने अचानक करवट बदली और कई इलाकों में तेज आंधी के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस बदलाव ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे यातायात बाधित हुआ।
गुरुग्राम के सेक्टर 84 स्थित अंतरिक्ष हाइट्स सोसायटी के बाहर एक पेड़ आंधी में टूटकर गाड़ियों पर गिर गया। इस घटना से इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय प्रशासन को मौके पर बुलाया गया ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जा सके।
आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) ने पहले ही दिल्ली और एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा था। गुरुवार को दिनभर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार रहा, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया। मौसम विभाग ने 29-30 मई के लिए तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी थी। शाम होते-होते कई इलाकों में मौसम का यह पूर्वानुमान सच साबित हुआ।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में इस तरह का बदलाव देखने को मिला। इस बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों और बागवानी से जुड़े लोगों के लिए भी यह फायदेमंद साबित हो सकता है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों तक दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और तेज हवाओं व आंधी के दौरान घरों से बाहर न निकलें।
NGV PRAKASH NEWS
