


बस्ती में करंट से दो युवकों की मौत पर बवाल: विद्युत विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल, प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग तेज
नगर पंचायत नगर बाज़ार अंतर्गत अटल नगर वार्ड की घटना
📅 11 जून 2025
🖋️ NGV PRAKASH NEWS
बस्ती। नगर पंचायत नगर बाज़ार स्थित अटल नगर वार्ड में 10 जून को करंट की चपेट में आकर दो युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान सोनू यादव और बबलू यादव के रूप में हुई है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई। नगर पंचायत क्षेत्र में गड्ढे में गिरे बिजली के तार को लेकर कई बार शिकायत की गई थी, परन्तु जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा उसे गंभीरता से नहीं लिया गया। जिससे हाई वोल्टेज तार का मानव संपर्क में आ जाना जानलेवा साबित हुआ।
प्रदेश अध्यक्ष राणा दिनेश प्रताप सिंह ने इस दुर्घटना को ‘मानव निर्मित आपदा’ करार देते हुए विद्युत विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने नगर थाने में दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में मृतकों के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है और तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने पर जोर दिया है।
राणा दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक परिवार अत्यंत गरीब है। एक युवक होटलों में श्रमिक के रूप में कार्य करता था, जबकि दूसरा युवक निजी विद्यालय में शिक्षक था। बावजूद इसके प्रशासन ने अभी तक मृतकों के परिजनों से संवेदना तक प्रकट नहीं की। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने और बिजली विभाग की लापरवाही की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी चेतावनी दी कि यदि इस प्रकरण में शीघ्र प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई और कार्रवाई नहीं हुई, तो पूरे जिले में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि संगठन फिलहाल शांति और मर्यादा बनाए रखते हुए मूक आक्रोश प्रदर्शन करेगा।
👉 यहां बताते चलें कि राणा दिनेश प्रताप सिंह द्वारा जब इस मामले में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से बात कर रहे थे तो उसे समय अभियंता महोदय पैर पर पैर रखकर हंस रहे थे और इस घटना को साधारण बता रहे थे…
👉 नगर पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा न पंजीकृत किए जाने पर समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह तथा नगर पंचायत नगर बाजार के अध्यक्ष नीलम सिंह राणा द्वारा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मुलाकात कर मामले में कार्यवाही की मांग की..
रिपोर्ट: NGV PRAKASH NEWS
📍 बस्ती

