Gyan Prakash Dubey


डीआईजी संजीव त्यागी का बस्ती व संतकबीरनगर पुलिस लाइनों का निरीक्षण – नवागत रिक्रूट आरक्षियों को किया प्रेरित, सुविधाओं को लेकर दिए सख्त निर्देश
बस्ती | 17 जून 2025 | NGV PRAKASH NEWS
पुलिस उपमहानिरीक्षक, बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने मंगलवार को जनपद बस्ती एवं संतकबीरनगर की पुलिस लाइनों में संचालित जेटीसी/आरटीसी बैरकों का संयुक्त निरीक्षण कर नवागत रिक्रूट आरक्षियों से संवाद किया। निरीक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षणरत आरक्षियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता की गहन समीक्षा करना रहा।
बस्ती में बैरकों का निरीक्षण, प्रशिक्षण में अनुशासन पर जोर
बस्ती पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान डीआईजी संजीव त्यागी ने बैरकों की आवासीय व्यवस्थाएं, शौचालय, स्नानागार, पेयजल, विद्युत, पंखा/कूलर आदि सभी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का गहराई से अवलोकन किया।
उन्होंने कमियों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशिक्षणरत जवानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने नवागत रिक्रूट आरक्षियों से संवाद कर उन्हें अनुशासन, कड़ी मेहनत और पूर्ण समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह,क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक, एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
संतकबीरनगर में भी सुविधाओं का लिया जायजा, आरक्षियों को मिला आत्मबल
बस्ती निरीक्षण के पश्चात डीआईजी त्यागी ने जनपद संतकबीरनगर के पुलिस लाइन स्थित जेटीसी/आरटीसी बैरकों का भी भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
यहां भी उन्होंने नवागत रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए कहा कि,
“आप राष्ट्र की सुरक्षा का आधार बनने जा रहे हैं, प्रशिक्षण की हर घड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का संकल्प लें।”
बैरकों में स्वच्छता, जल आपूर्ति, बिजली व्यवस्था, और रहने-सोने की उचित व्यवस्था को लेकर डीआईजी ने विस्तार से समीक्षा की और अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल आवश्यक सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर, क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, और पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डीआईजी संजीव त्यागी का यह निरीक्षण न सिर्फ प्रशासनिक सजगता का प्रतीक है, बल्कि पुलिस बल की भावी रीढ़—रिक्रूट आरक्षियों—को प्रेरणा, आत्मबल और संरक्षा का संदेश भी देता है।
NGV PRAKASH NEWS

