मुठभेड़ में पांच कुख्यात अपराधी हुये गिरफ्तार

NGV PRAKASH NEWS

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच कुख्यात अपराधी गिरफ्तार — चोरी की बोलेरो, पिकअप, तमंचे और बकरियां बरामद

संतकबीरनगर, 02 जुलाई 2025
जनपद संतकबीरनगर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पांच कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के गोईठहां बाजार से रमवापुर सरकारी जाने वाले तिराहे के पास हुई।

गिरफ्तार बदमाश बोलेरो और पिकअप चोरी कर बेचने की फिराक में थे। इनके कब्जे से चोरी की दो गाड़ियाँ, सात बकरियां, दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल और नकदी बरामद की गई है।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी का विवरण

संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत खलीलाबाद व बेलहरकला थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक संदिग्ध पिकअप को रुकने का इशारा किया, तो उसमें सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए और कुल पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम

  1. शहनवाज उर्फ सेराज निवासी आजमगढ़ (घायल)
  2. जैनुद्दीन निवासी जौनपुर (घायल)
  3. चंदू कुमार निवासी सुल्तानपुर
  4. सूरज निवासी सुल्तानपुर
  5. अनमोल निवासी जौनपुर

बरामद सामान

  • एक बोलेरो (चोरी की) — थाना बेलहरकला से
  • एक पिकअप (चोरी की) — जनपद मऊ से
  • सात बकरियां
  • दो तमंचे (.315 बोर)
  • दो खोखा व दो जिंदा कारतूस
  • चार मोबाइल फोन
  • ₹2010 नगद

पूछताछ में खुलासे

पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने 25 मई को बेलहरकला बाजार से खड़ी बोलेरो को चुराया था। इसके अलावा मऊ से पिकअप और 17 मई को मेंहदावल क्षेत्र से बकरियां चोरी की थीं। गिरोह के अन्य साथी गोलू लोना, संतोष लोना और छोटू के साथ मिलकर गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, बलिया, मऊ, अयोध्या, गोण्डा समेत कई जिलों में वाहन व पशु चोरी की वारदातें अंजाम देते रहे हैं।

बदमाशों का आपराधिक इतिहास

  • शहनवाज उर्फ सेराज के खिलाफ गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, अयोध्या समेत कई जिलों में 26 मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है और पूर्व में मुठभेड़ में घायल हो चुका है।
  • जैनुद्दीन के खिलाफ 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें स्मैक, पशु व वाहन चोरी शामिल हैं।

पुलिस टीम को इनाम

मुठभेड़ और साहसिक गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने ₹25,000 के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *