NGV PRAKASH NEWS


नई दिल्ली। 01 अक्टूबर 2025
स्वामी चेतान्यानंद उर्फ पार्थ सारथी की गिरफ्तारी के बाद उसके काले कारनामों की परतें लगातार खुल रही हैं। पुलिस पूछताछ में भले ही वह टालमटोल कर रहा हो, लेकिन उसके मोबाइल से रिकवर हुए व्हाट्सऐप चैट्स ने उसकी असलियत को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। इन चैट्स से साफ हो गया है कि यह कथित बाबा न केवल महिला अनुयायियों का शोषण करता था, बल्कि दुबई जैसे खाड़ी देशों तक लड़कियों की सप्लाई करने वाले रैकेट से भी जुड़ा हुआ था।
दुबई कनेक्शन का खुलासा
सबसे बड़ा खुलासा उस चैट से हुआ जिसमें स्वामी ने लिखा— “दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनर चाहता है, क्या तुम्हारी कोई अच्छी दोस्त है?” पुलिस भी इस संदेश को देखकर सन्न रह गई। जब लड़की ने मना किया, तो बाबा ने दबाव बनाते हुए कहा कि यह कैसे संभव है कि तुम्हारी कोई क्लासमेट या जूनियर न हो। इससे स्पष्ट है कि वह न सिर्फ खुद शोषण करता था बल्कि विदेशों में भी लड़कियों को भेजने की कोशिश करता था।
दिन-रात लड़कियों को परेशान करता था
बाबा की चैट हिस्ट्री में दिखा कि वह लगातार लड़कियों को “बेबी, स्वीटी, डॉटर डॉल” जैसे शब्दों से संबोधित करता और बार-बार संदेश भेजकर मानसिक दबाव बनाता था।
- “तुम मुझसे नाराज़ क्यों हो 😭😭😭”
- “बेबी… बेबी… बेबी…”
एक चैट में उसने लिखा— “तुम मेरे साथ नहीं सोओगे? गुड नाइट, शुभ रात्रि बताओ।” इन संदेशों से उसकी विकृत मानसिकता का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है।
हनीट्रैप और लड़कियों की तैनाती
जांच में सामने आया कि बाबा ने कई लड़कियों को अल्मोड़ा समेत अन्य जगहों पर भेजा। एक युवती को उसने किसी युवक के साथ अंतरंग फोटो खिंचवाकर भेजने का दबाव बनाया ताकि उसे हनीट्रैप में फंसाया जा सके। इसके एवज में बाबा ने लड़की को पैसे भी दिए थे।
फरारी के दौरान लंदन नंबर से संपर्क
गिरफ्तारी से पहले फरार रहते हुए बाबा लंदन के एक व्हाट्सऐप नंबर से लड़कियों के संपर्क में था। भले ही उसने बड़ी संख्या में चैट डिलीट कर दी थीं, लेकिन पुलिस रिकवरी में कई चौंकाने वाले संदेश मिले। एक चैट में उसने लगातार लिखा— “बेबी आई लव यू”। ब्लॉक किए जाने पर भी वह अलग-अलग नंबर से लड़की तक पहुंचने की कोशिश करता रहा।
सीसीटीवी और मोबाइल ऐप से निगरानी
बाबा के मोबाइल में HIK Vision नामक ऐप मिला, जिससे आश्रम के सभी सीसीटीवी कैमरे सीधे उसके फोन से जुड़े थे। यानी आश्रम में कौन, कब और कहां जा रहा है, बाबा की निगरानी में रहता था। इसी आधार पर वह लड़कियों की गतिविधियों पर नजर रखता और मौका पाकर उन्हें अपने कमरे में बुला लेता।
महंगे गिफ्ट और एयरहोस्टेस का झांसा
लड़कियों को फंसाने के लिए बाबा उन्हें महंगे गहने, घड़ियां और डिजाइनर चश्मे गिफ्ट करता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि उसने कई युवतियों के रिज्यूमे मंगवाए थे। आशंका है कि एयरहोस्टेस की नौकरी का झांसा देकर वह युवतियों को अपने नेटवर्क में शामिल करता था।
स्वामी चेतान्यानंद का यह काला चिट्ठा दिखाता है कि कैसे उसने धर्म और शिक्षा की आड़ में न केवल महिलाओं का शोषण किया बल्कि संगठित तरीके से सेक्स रैकेट और हनीट्रैप का नेटवर्क खड़ा किया था।
NGV PRAKASH NEWS




