NGV PRAKASH NEWS


पत्नी ने खोला पति की ‘काली करतूत’ का राज — पुराने कूलर से बरामद हुआ हथियारों का जखीरा, पुलिस भी रह गई दंग
बागपत,
10 अक्टूबर 2025
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पुलिस महकमे से लेकर स्थानीय लोगों तक को हिला कर रख दिया। यहां एक पत्नी ने जब अपने पति की ‘काली करतूत’ का भंडाफोड़ किया, तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। घर की तलाशी के दौरान एक पुराने कूलर के भीतर से गोलियों और तमंचों का भारी जखीरा बरामद हुआ, मानो किसी गैंगस्टर का ठिकाना हो।
यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जवाहरपुर मेवला गांव का है। जानकारी के मुताबिक, एक महिला ने डायल 112 पर फोन कर रोते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। महिला ने बताया कि उसका पति नवीन आए दिन उससे मारपीट करता है, तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है और घर में अवैध हथियारों का भंडार रखे हुए है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी नवीन को हिरासत में लेकर घर की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान जब एक कोने में रखा पुराना कूलर खोला गया, तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। कूलर के भीतर से तीन देसी तमंचे और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अवैध हथियार दिल्ली के एक व्यक्ति से खरीदे गए थे। अब पुलिस यह भी खंगाल रही है कि नवीन का संबंध किसी अवैध हथियार गिरोह से तो नहीं है और ये हथियार कहां और किन उद्देश्यों से लाए गए थे।
बागपत पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए अपने एक्स (X) अकाउंट पर भी जानकारी साझा की। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि “कोतवाली पुलिस को महिला से सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर तलाशी में 3 तमंचे और 22 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।”
इस खुलासे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग हैरान हैं कि एक साधारण से घर में इस तरह का अवैध शस्त्रागार कैसे छिपा हुआ था।
NGV PRAKASH NEWS




