NGV PRAKASH NEWS


कासगंज में सपा नेता के बेटे की शादी में डीजे विवाद से खूनखराबा, कार चढ़ाने से तीन की मौत | NGV PRAKASH NEWS
कासगंज, 06 दिसंबर 2025।
कासगंज में सपा नेता के बेटे की शादी खुशियों से भरी रात से मातम में बदल गई, जब डीजे की आवाज को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद कुछ ही मिनटों में बड़ी हिंसा में बदल गया। गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र स्थित जेडएस पैलेस गेस्ट हाउस में हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
शादी समारोह के दौरान दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष के बीच डीजे की आवाज कम-ज्यादा करने को लेकर कहा-सुनी शुरू हुई। शुरुआती बहस धीरे-धीरे तीखी नोकझोंक में बदल गई। इसी बीच दुल्हन पक्ष के एक चचेरे भाई की दूल्हा पक्ष के कुछ लोगों से हाथापाई हो गई। मारपीट से आक्रोशित युवक गुस्से में वहां से चला गया, लेकिन यह विवाद यहीं नहीं रुका।
कुछ देर बाद युवक अपनी कार लेकर गेस्ट हाउस लौटा और गुस्से में वाहन को तेजी से दूल्हा पक्ष की ओर मोड़ दिया। आरोप है कि उसने जानबूझकर कार चढ़ाकर दूल्हे पक्ष के ताऊ, चाचा और मौसा को टक्कर मारी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद शादी का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया। गेस्ट हाउस में चीख-पुकार मच गई और परिवार के लोग एक-दूसरे को संभालते रहे। सूचना मिलने पर गंजडुंडवारा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि आरोपी युवक फरार है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।
मृतकों के रिश्तेदार बलवीर ने बताया कि कुछ ही पलों में शादी का माहौल मातम में बदल गया और परिवार ने एक ही साथ तीन लोगों को खो दिया। क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि डीजे विवाद के बाद कार कुचलने की घटना में तीन लोगों की मौत और दो गंभीर घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
NGV PRAKASH NEWS




