NGV PRAKASH NEWS


बिजनौर में ढाई वर्षीय मासूम की टॉफी फंसने से मौत, गांव में मातम
बिजनौर, 07 दिसंबर 2025।
नहटौर क्षेत्र के गांव चक गोवर्धन में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। ढाई वर्षीय मासूम सैफे की गले में टॉफी फंस जाने से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, जबकि गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चक गोवर्धन निवासी शमशाद अहमद का पुत्र सैफे घर पर टॉफी खा रहा था। इसी दौरान टॉफी उसके गले में फंस गई, जिससे वह अचानक सांस नहीं ले पाया। बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने हड़बड़ी में उसे सीएचसी नहटौर पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सीएचसी नहटौर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशीष आर्य के अनुसार, बच्चा अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुका था। प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई गई कि टॉफी सांस की नली में फंसने से दम घुट गया, जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है और गांव के लोग भी इस त्रासदी से व्यथित हैं। स्थानीय लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं, लेकिन मासूम की मौत ने सभी को गहरे दुख में डाल दिया है।
NGV PRAKASH NEWS


