Gyan Prakash Dubey

गुमशुदा व्यक्ति ऋषिकेश से सकुशल बरामद, परिवार में खुशी की लहर
08 दिसंबर 2025, बस्ती
थाना नगर पुलिस ने एक सप्ताह से लापता व्यक्ति को उत्तराखंड के ऋषिकेश से सकुशल बरामद कर लिया है। बरामदगी के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिसके बाद घर में खुशी का माहौल देखने को मिला।
घटना 19 नवंबर की है जब मगरू, ग्राम गोटवा थाना नगर निवासी प्रदीप गुप्ता अपने रिश्तेदारों के यहां शादी का निमंत्रण देने पहुंचे थे। रात लगभग 11:30 बजे वे घर से अचानक कहीं चले गए और काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। इस पर प्रभात कसौधन, निवासी ग्राम महाराजगंज थाना कप्तानगंज, ने 30 नवंबर को थाना नगर में तहरीर देकर गुमशुदगी की सूचना दी।
तहरीर के आधार पर थाना नगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल खोजबीन शुरू की। पतारसी, सुरागरसी और सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस टीम ने कई स्थानों पर छानबीन की। जांच में प्राप्त तकनीकी जानकारियों के आधार पर पता चला कि प्रदीप गुप्ता ऋषिकेश में अपने एक परिचित के यहां मौजूद हैं। इसके बाद थाना नगर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सकुशल बरामद कर लिया।
बरामदगी के बाद प्रदीप गुप्ता को सुरक्षित बस्ती लाया गया और परिजनों के हवाले किया गया। उन्हें देखते ही परिजनों के चेहरों पर खुशी छा गई और परिवार ने राहत की सांस ली।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम—
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय
उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह
कांस्टेबल शुभम सिंह
कांस्टेबल सतेन्द्र यादव
NGV PRAKASH NEWS
